लाल रंग की ड्रेस के साथ कैसा मेकअप करें और कैसी लिपस्टिक लगाएं ?
![](https://www.indiaworldnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Capture-208.png)
फरवरी का महीना अपने साथ ढेरों खुशियां लेकर आता है। इस महीने में प्यार सा सप्ताह पड़ता है, जिसका इंतजार हर कोई सालभर करता है। ये हफ्ता खासतौर पर कपल्स के लिए बेहद खास होता है, क्योंकि इस पूरे हफ्ते वो अपने पार्टनर को उसके खास होने का एहसास होने का एहसास कराते हैं।
इस दिन लाल रंग का काफी महत्व होता है, क्योंकि लाल रंग प्यार का प्रतीक होता है। इसी के चलते लड़कियां इस दिन लाल की ड्रेस पहनना पसंद करती हैं। वैसे तो लाल ड्रेस आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है, लेकिन यदि आप इसके साथ गलत लिपस्टिक और मेकअप का चयन करेंगी तो आपका लुक बिगड़ भी सकता है। इसी वजह से हम यहां आपको बताएंगे कि लाल रंग की ड्रेस के साथ कैसा मेकअप करें और कैसी लिपस्टिक लगाएं।
सही से करें लिपस्टिक का चुनाव
लाल ड्रेस के साथ लिपस्टिक चुनते समय यह ध्यान रखें कि आपका लुक बैलेंस्ड और क्लासी दिखे। यदि आप गलत शेड का चयन करेंगी तो आपका लुक खराब लगेगा। इसी के चलते हम यहां आपको कुछ रंगों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लाल ड्रेस के साथ कमाल लगेंगी।
रेड लिपस्टिक
- अगर आप क्लासिक और ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो ड्रेस से मिलता-जुलता रेड शेड लगाएं।
- इसके लिए आप रूबी रेड, ब्राइट रेड, चेरी रेड, या डीप रेड शेड्स ट्राई कर सकती हैं।
न्यूड लिपस्टिक
- अगर आप सटल और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो न्यूड, पीच, या ब्राउनिश-न्यूड लिपस्टिक का चुनाव करें।
- यह ड्रेस के बोल्ड कलर को बैलेंस करेगा।
- न्यूड शेड की लिपस्टिक तभी लगाएं, जब आप अपना लुक सिंपल रखना चाहती हैं।
वाइन या बरगंडी
- यदि आपको डार्क रंग पसंद है, लेकिन लाल लिपस्टिक नहीं लगाना चाहती हैं तो अन्य गहरे रंग की लिपस्टिक का इस्तेमाल करें
- इन रंगों में मरून, बरगंडी, या प्लम शेड आपको डिफरेंट और रिच लुक देंगे।
- यह खासतौर पर शाम के इवेंट्स के लिए परफेक्ट रहेगा।
आई मेकअप
- लाल ड्रेस के साथ आई मेकअप का चुनाव लिपस्टिक और ओवरऑल लुक के अनुसार करें।
- जैसे कि न्यूड या हल्के ब्राउन आईशैडो के साथ मस्कारा और विंग्ड आईलाइनर लगाएं।
- ग्लैमरस लुक पाना चाहती हैं तो गोल्डन या ब्रॉन्ज आईशैडो के साथ स्मोकी आई मेकअप करें।
- ड्रेमेटिक लुक चाहती हैं तो ब्लैक और ब्राउन शेड का स्मोकी आई लुक अपनाएं और लैशेज लगाएं।