इंजीनियर पत्नी के सिर पर हथौड़े से किया हमला, हैदर ने बताई हत्या की वजह

नई दिल्ली:  नोएडा सेक्टर 15 में रहने वाली एक इंजीनियर महिला के सिर पर हथौड़ा मारकर उसके पति ने शुक्रवार दोपहर को हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फेस वन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था।

52 वर्षीया आसमा को बेरहमी से मारा
पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम रामबदन सिंह ने बताया कि सेक्टर 15 के सी- ब्लॉक में रहने वाली 52 वर्षीया आसमा को उनके पति नरूला हैदर ने शुक्रवार दोपहर को हथौड़े से सिर पर वार करके लहूलुहान कर दिया। इस घटना में उनकी मौत हो गई।

पुलिस कर रही पूछताछ
घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

आसमा के चरित्र पर था शक
पूछताछ के दौरान आरोपी पति ने पुलिस को बताया है कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। आरोपी पति मौजूदा समय में बेरोजगार था, जबकि उसकी पत्नी सेक्टर 62 स्थित एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करती थी।

Related Articles

Back to top button