Hyundai Stargazer MPV की भारत में होगी मारुति अर्टिगा और XL6 जैसी कारों से टक्कर, आखिर कौन हैं बेस्ट

भारत में 7-सीटर MPV सेगमेंट में हमेशा से मारुति सुजुकी अर्टिगा का दबदबा बना हुआ था, क्योंकि इस कीमत पर फुल पैसा वसूल MPV सिर्फ अर्टिगा ही थी.अब ह्यूंदै स्टारगेजर एमपीवी  का भी भारत में इंताजर है. भारत में इस कार की टक्कर मारुति अर्टिगा और XL6 जैसी कारों से होगी.

इस कार को कंपनी ने हाल ही में इंडोनेशिया के मार्केट में लॉन्च किया है और अब भारत में इसकी एंट्री का इंतजार किया जा रहा है.इंडोनेशिया में इस कार की शुरुआती कीमत 12.91 लाख रुपये है और वहीं टॉप वेरियंट की कीमत 16.30 लाख रुपये है.

अब माहौल बदल गया है और हाल में किआ इंडिया ने अपनी किफायती 7-सीटर कैरेंस MPV भारत में लॉन्च कर दी है.  किआ की साथी कंपनी ह्यून्दे भी भारतीय बाजार में बिल्कुल नई 3 कतार वाली 7-सीटर MPV लाने के बारे में विचार कर रही है जिसका नाम स्टारगेजर है.

कार का 6 सीटर वर्जन ट्रेंड, स्टाइल और प्राइम वेरियंट्स के साथ आता है और आपको बता दें Hyundai Stargazer को Kia Carens के मॉडिफाइड K1 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. कुछ समय पहले ही इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिससे इसके भारत में लॉन्च की पुष्टि हो जाती है.

Related Articles

Back to top button