‘मुझे शॉवर लेना पसंद, खूबसूरत बालों से बेहद प्यार’, ट्रंप के ऐसा कहते ही ओवल ऑफिस में लगे ठहाके

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपने बालों से बेहद प्यार है। उनको शॉवर लेना भी पसंद है। व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह बात कही तो खूब ठहाके लगे। एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने के दौरान ट्रंप ने कहा कि ओवल ऑफिस में भी शॉवर लगवाए जाने चाहिए।
दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और जो बाइडन के कार्यकाल में लागू किए शॉवर पर प्रतिबंध लगाए जाने के आदेश को पलट दिया। ट्रंप ने आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए कहा कि मुझे अच्छा शॉवर लेना और अपने सुंदर बालों की देखभाल करना पसंद है। ट्रंप ने कहा कि मौजूदा नियमों के तहत मुझे 15 मिनट तक शॉवरहेड के नीचे खड़ा रहना पड़ता है। यह पूरी तरह से बकवास है। ट्रंप ने कहा कि मुझे नहाना बहुत पसंद है। ओवल ऑफिस में भी ऐसे ही शॉवर लगवाए जाने चाहिए। ट्रंप के इतना कहते ही ओवल ऑफिस में ठहाके लगने लगे।
ट्रंप ने कहा कि नहाने पर प्रतिबंध गलत था और अमेरिका इसे समाप्त करने जा रहा है। हम उन प्रतिबंधों से छुटकारा पाने जा रहे हैं। हमारे पास कई जगहें हैं जहां पानी है। कई जगह तो इतना पानी है कि उन्हें नहीं पता कि इसका क्या करना है? लेकिन लोग घर में सिंक चालू करते हैं और पानी मुश्किल से निकलता है। वे नहाते हैं तो पानी मुश्किल से निकलता है। यह एक अनावश्यक प्रतिबंध है।
यह लगे थे प्रतिबंध
ओबामा और बाइडन सरकार में शॉवर को लेकर नियम कड़े कर दिए गए थे। इसके शॉवर में कई सारे नोजल पर प्रतिबंध लगाया गया था। अगर वे सामूहिक रूप से प्रति मिनट 2.5 गैलन से अधिक पानी छोड़ते हैं, तो यह प्रतिबंधित होगा। अब ट्रंप ने कार्यकारी आदेश में ऊर्जा सचिव को निर्देश दिया गया है कि वे ओबामा और बाइडन के कार्यकाल में शॉवरहेड को फिर से परिभाषित करने वाले नियम को तुरंत रद्द कर दें।