आधार कार्ड हो गया है गुम तो फटाफट इस तरह ऑर्डर करें नया
आधार कार्ड आजकल के वक्त में सबसे जरूरी दस्तावेज बन चुका है. किसी भी सरकारी स्कीम का लाभ लेने से लेकर यात्रा के दौरान, स्कूल, कॉलेज का एडमिशन लेने आदि सभी कार्यों के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है.
ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड कहीं गुम हो जाए तो आप आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आधार जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार यूजर्स को पीवीसी आधार कार्ड मंगवाने की सुविधा देती है. अगर आपका आधार कार्ड भी खो गया है तो हम आपको पीवीसी कार्ड आसानी से ऑनलाइन मंगाने के प्रोसेस के बारे में बता रहे हैं.
क्या होता है पीवीसी आधार कार्ड?
अगर किसी व्यक्ति का आधार कार्ड गुम हो जाता है तो ऐसी स्थिति में आप उसे दोबारा बनवा सकते हैं. इसके लिए आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना. PVC का मतलब है Polyvinyl Chloride है. यह डिजिटल साइन किया हुआ क्यूआर कोड (QR Code) के साथ ऐसा कार्ड है जो क्रेडिट, डेबिट कार्ड की तरह दिखता है. इस कार्ड को आप कार्ड की तरह रखकर कहीं भी लेकर जा सकते हैं. इस कार्ड में भी आधार नंबर, नाम, लिंग आदि की तरह सभी जानकारी दर्ज होती है.