महिला ने बुजुर्ग ससुर को लाठी से पीटा, लाठी पकड़ी तो बजा दिए घूंसे, वीडियो देख नम हो जाएंगी आंखें

बिजनौर : एक महिला ने अपने ससुर की डंडे से जमकर पिटाई की। ससुर ने डंडे को पकड़ लिया तो महिला ने घूसों से मारा। पुलिस ने पीड़ित के आरोपी बेटे और पुत्रवधू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थाना कोतवाली शहर के गांव स्वाहेड़ी बुजुर्ग निवासी दाताराम धीमान का आरोप है कि उसका बड़ा बेटा ऋषिपाल और पुत्रवधू राजबाला लालची और चालाक किस्म के हैं। ऋषिपाल और राजबाला उसकी दादालाई जमीन को हड़पना चाहते हैं। बृहस्पतिवार सुबह करीब आठ बजे दाताराम अपने छोटे बेटे नीरू के हिस्से की जमीन पर रास्ता बनाकर दीवार करना चाहता था। तभी ऋषिपाल अपनी पत्नी राजबाला के संग लाठी-डंडे लेकर पहुंचा। दोनों आते ही गालियां देने लगे। गाली देने को मना करने पर ऋषिपाल और राजबाला ने लाठी-डंडों और लात घूंसों से मारपीट की। शोर मचाने पर आस पड़ोस से राजकुमार व सुमित आदि आ गए और उसे बचाया।
ऋषिपाल और राजबाला जाते समय जान से मारने की धमकी देकर गए। मारपीट में बुजुर्ग को गंभीर चोट आई है। बुजुर्ग की तहरीर पर कोतवाली शहर पुलिस ने ऋषिपाल और राजबाला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उधर पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि आरोपी पति-पत्नी की खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।