सूट खरीदना है तो नजर डालें सुरभि ज्योति के कलेक्शन पर…

सुरभि ज्योति एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री हैं, जो मुख्य रूप से हिंदी टेलीविजन इंडस्ट्री में अपने काम के लिए जानी जाती हैं। वह अपने दमदार अभिनय के लिए मशहूर हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पंजाबी फिल्मों और सीरियल्स से की थी। वो कई रियलिटी शो और म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं।

अपने अभिनय के साथ-साथ वह अपनी स्टाइल और सोशल मीडिया एक्टिविटी के लिए भी जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर वो जब भी अपनी तस्वीर सााझा करती हैं तो लोग उनपर काफी प्यार बरसाते हैं। उनके एथनिक से लेकर वेस्टर्न लुक तक कमाल के होते हैं। ऐसे में आप यदि सूट खरीदना चाहती हैं तो उनके कलेक्शन पर एक नजर डालें। यहां हम आपको उनके कुछ परफेक्ट सूट लुक्स दिखाने जा रहे हैं, जिनसे आप टिप्स ले सकती हैं।

चूड़ीदार और अनारकली सूट

  • अनारकली सूट का अंदाज देखने में सबसे खूबसूरत लगता है।
  • इसके साथ यदि आप चूड़ीदार पाजयामी पहनेंगी तो आपका लुक सबसे अलग दिखेगा।
  • इसके साथ बालों को खुला रखने की जगह चोटी बनाएं और माथे पर बिंदी अवश्य लगाएं।
  • यदि चाहें तो हाथ में चूड़ियां अवश्य पहनें।

प्लाजो और अनारकली सूट

  • प्लाजो आज-कल महिलाओं को काफी पसंद आता है, क्योंकि इसे पहनना काफी कंफर्टेबल रहता है।
  • बहुत सी महिलाओं को चूड़ीदार पहनने में दिक्कत होती है, ऐसे में आप अनारकली सूट के साथ ऐसा प्लाजो कैरी कर सकती हैं।
  • इस तरह के सूट के साथ दुपट्टा काफी प्यारा लगता है।
  • यदि आप इसके साथ दुपट्टा कैरी नहीं करेंगी तो आपका लुक कंप्लीट नहीं होगा।

पैंट-सूट

  • अगर ट्रेंड के हिसाब से कुछ खरीदना चाहती हैं तो इस तरह का पैंट-सूट अपने कलेक्शन में शामिल करें।
  • ऑर्गेंजा फैब्रिक का ऐसा सूट आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा।
  • इस तरह के सूट के साथ बालों को खुला भी रख सकती हैं।
  • यदि बालों को खुला नहीं रखना चाहती हैं जो मेसी बन बनाएं।

शरारा सेट

  • शादी-विवाह के लिए यदि आप सूट लेना चाहती हैं तो इस तरह का शरारा सेट खरीदें।
  • भारी जरी के काम वाला ऐसा शरारा आपकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देगा।
  • इसके साथ दुपट्टे को एक साइड करके ही अटैच करें, ताकि सूट का पूरा डिजाइन दिख सके।

शॉर्ट कुर्ती और प्लाजो

  • यदि कुछ हल्का और आरामदायक पहनना चाहती हैं तो इस तरह का फ्लोरल प्रिंटेड प्लाजो और शॉर्ट कुर्ती खरीदें।
  • इसे आप अपने टेलर भैया से बनवा भी सकती हैं।
  • इसके साथ दुपट्टा नेट फैब्रिक का ही लें, ताकि आपके सूट का प्रिंट उभर कर सामने आए।

Related Articles

Back to top button