यदि आपका अकाउंट भी पंजाब नेशनल बैंक में हैं तो 31 अगस्त तक निपटा लें ये जरुरी काम
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों के नाम एक जरूरी सूचना जारी की है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने गाइडलाइंस में कहा है कि सभी बैंकों के कस्टमर को केवाईसी अपडेशन करवाना जरूरी है।
पीएनबी ने कहा है कि खाते में जिन लोगों का ‘ग्राहक को जानो’ (केवाईसी) डिटेल अपडेट होना बाकी है, वे 31 अगस्त तक यह काम जरूर निपटा लें, वर्ना उनका खाता बंद हो जाएगा.PNB के मैनेजिंग डायरेक्टर एके गोयल ने बताया है कि मौजूदा वित्त वर्ष में पीएनबी ने 32,000 करोड़ रुपये की रिकवरी का लक्ष्य बैड लोन से रखा है। उन्होंने कहा कि पहली तिमाही के दौरान 7,057 करोड़ रुपये की रिकवरी हुई है।
पीएनबी ने ग्राहकों के नाम एक ट्वीट भी जारी किया है. ट्वीट में लिखा है, आरबीआई के निर्देश के मुताबिक हर ग्राहक के लिए केवाईसी अपडेशन जरूरी है. अगर आपके खाते में 31 मार्च 2022 तक केवाई अपडेट होना बाकी है, तो आपको अपने बैंक की बेस ब्रांच में जाना होगा और 31 अगस्त तक केवाईसी अपडेट का काम पूरा कर लेना जरूरी है.बैंक ने अपने ग्राहकों को अलर्ट करते हुए कहा कि डेडलाइन तक KYC अपडेशन नहीं करने पर अकाउंट को बंद किया जा सकता है।
पीएनबी के मुताबिक ग्राहक को टोल फ्री नंबर 1800 180 2222 या 1800 103 2222 या टोल नंबर 0120-2490000 पर फोन कर सकते हैं. इस नंबर पर आपको केवाईसी अपडेट की जानकारी मिल जाएगी.