अगर आपका मोबाइल नंबर भी हो गया है बंद तो अटक सकते हैं किस्त के पैसे, ऐसे करवाएं नया नंबर अपडेट
देश में चलने वाली कई सारी योजनाओं के बारे में शायद आप जानते होंगे? इनमें अलग-अलग वर्गों के लिए कई तरह की योजनाएं चलती हैं। जैसे, बात अगर किसानों की करें तो भारत सरकार किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलती है। इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये देने का प्रावधान है।
अगर आप भी इस योजना के लिए पात्र हैं तो आवेदन करके लाभान्वित हो सकते हैं और किस्त का लाभ ले सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप इस योजना से जुड़े हैं तो आपके पास एक एक्टिव मोबाइल नंबर होना जरूरी है? शायद नहीं, पर ये जरूरी है। अगर आपका मोबाइल नंबर बंद है तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। तो चलिए जानते हैं आप कैसे नया मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते हैं। अगली स्लाइड्स में आप इसका तरीका जान सकते हैं…
इसलिए जरूरी है मोबाइल नंबर एक्टिव होना
अगर आप भी पीएम किसान योजना से जुड़े हैं तो जान लें कि आपके पास एक एक्टिव मोबाइल नंबर होना जरूरी है। साथ ही इस नंबर का आधार कार्ड से लिंक होना भी जरूरी है। अगर ऐसा नहीं है तो लाभार्थी ई-केवाईसी नहीं करवा पाएगा क्योंकि ओटीपी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही आता है। इसलिए एक्टिव मोबाइल नंबर को अपडेट करवाना जरूरी है।
ऐसे अपडेट करवा सकते हैं नया मोबाइल नंबर:-
पहला स्टेप
- अगर आप भी पीएम किसान योजना से जुड़े हैं और आपका मोबाइल नंबर एक्टिव नहीं है तो आप घर बैठे ही अपने नए मोबाइल नंबर को अपडेट करवा सकते हैं
- आपको इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है बल्कि, आप ये काम अपने मोबाइल से ही कर सकते हैं
- इसके लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है
दूसरा स्टेप
- वेबसाइट पर आपको कई ऑप्शन दिखेंगे तो आपको नीचे की तरफ ‘अपडेट मोबाइल नंबर’ का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करें
- इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर में से किसी एक पर क्लिक करना है और उसे भरना है
- फिर आपको स्क्रीन पर दिए हुए कैप्चा कोड को भी दर्ज करना है
तीसरा स्टेप
- अब जब आप सब जानकारी भर चुके हैं तो आपको ‘सर्च’ वाले बटन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक ऑप्शन आएगा ‘एडिट’ का
- आपको करना ये है कि एडिट पर क्लिक करना है
- फिर अपना यहां पर नया मोबाइल नंबर दर्ज करें और उसे अपडेट कर दें।