गर्म खाना खाने से यदि जल जाती हैं आपकी जबान तो करें इन चीजों का सेवन
जीभ शरीर का एक बहुत ही नाजुक अंग है. इसलिए जीभ के कटने या जलने पर दर्द का एहसास होता है. आमतौर पर जीभ ज्यादा गर्म चाय पीने या कुछ भी ज्यादा गर्म खाने से जल जाती है.
ऐसे में अगर आपकी भी जीभ जल गई है तो आज हम आपके लिए जली जीभ में राहत पाने के दादी-नानी के कुछ घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिनको आजमाकर आप जली हुई जीभ में तुरंत आराम पा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं जली जीभ के घरेलू उपाय…..
बर्फ चूसें या आइस्क्रीम
अगर आपकी जीभ जल गई है तो ऐसे में आप बर्फ का टुकड़ा (Ice) या आइस्क्रीम चूस सकते हैं. इससे आपकी जली जीभ में तुरंत राहत मिलती है. लेकिन इस बात का ख्याल रखें कि बर्फ जीभ पर चिपक न जाए.
कुछ ठंडा पिएं
अगर आपकी जीभ जल गई है तो ऐसे में आप तुरंत कुछ ठंडा पी लें. ठंडी ड्रिंक आपकी जली जीभ में आराम प्रदान करता है. लेकिन ध्यान रहे ऐसे में आप दिनभर कुछ ठंडा पीते रहना होगा. आप चाहें तो आप ठंडा पानी भी पी सकते हैं.
नमक का पानी पीएं
जब आपकी जीभ जल जाती है तो इससे आपकी जीभ सेंसिटिव होकर बैक्टीरिया के संपर्क में आ जाती है जिससे जीभ इंफेक्शन की चपेट में आ सकता है. ऐसे में आप नमक के पानी से कुल्ला करें.