दक्षिण बंगाल सीमांत के IG ने ऑल-वूमेन गंगा रिवर राफ्टिंग टीम को दिखाई हरी झंडी, 24 को होगी यात्रा समाप्त

महिला सशक्तिकरण और स्वच्छ गंगा मिशन को समर्पित एक ऐतिहासिक पहल के तहत बुधवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 20 साहसी महिला कर्मियों वाली ऑल-वूमेन गंगा रिवर राफ्टिंग टीम को आगे के लिए हरी झंडी दिखाई।

 

इस दिन समाप्त होगी यात्रा
टीम को आगे की गंगा सागर की शेष यात्रा के लिए बीएसएफ के दक्षिण बंगाल सीमांत आईजी, आईपीएस मनिंदर पी.एस पवार टागौर विला मंदिर घाट से हरी झंडी दिखाई। यह यात्रा 24 दिसंबर को डायमंड हार्बर में समाप्त होगी।

बीएसएफ और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा संयुक्त रूप से प्रायोजित गंगोत्री से गंगासागर की असाधारण यात्रा पश्चिम बंगाल के जिला उत्तर 24 परगना में टागौर विला मंदिर घाट में यात्रा के पड़ाव के दौरान जागरूकता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आईजी बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत आईपीएस मनिंदर पी.एस पवार शामिल हुए जबकि स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों और प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों, स्कूली छात्रों, एन.सी.सी कैडेट्स व भारत स्काउट्स एंड गाइड उपस्थित रहे।

अभियान बीएसएफ की महिला प्रहरियों के अद्वितीय साहस का प्रमाण
इस मौके पर पवार ने बीएसएफ महिला कर्मियों की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा, यह अभियान बीएसएफ की महिला प्रहरियों के अद्वितीय साहस और समर्पण का प्रमाण है। यह पहल न केवल पूरे देश में महिलाओं को प्रेरित करती है, बल्कि स्वच्छ गंगा मिशन और पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को भी मजबूत करती है। आईजी ने रिवर राफ्टरों को शुभकामनाएं देकर आगे की यात्रा के लिए हरी झंडी दिखाई।

Related Articles

Back to top button