Oppo Reno की सीरीज में दर्शकों को मिलेगा ट्रिपल कैमरा सेटअप, देखें संभावित मूल्य
चाइनीज टेक कंपनी Oppo ने अपनी Reno सीरीज के साथ कैमरा इनोवेशंस के मामले में अलग पहचान बनाई है और Reno लाइनअप के फोन हर बार यूजर्स को शानदार कैमरा परफॉर्मेंस देते हैं। अब चाइनीज कंपनी Oppo Reno 10 Series लॉन्च करने को तैयार है और इसका कैमरा टीज कर रही है।
ओप्पो ने कन्फर्म कर दिया है कि Oppo Reno 10 Pro और Oppo Reno 10 Pro+ की तरह ही वनीला Oppo Reno 10 मॉडल में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ एक टेलीफोटो लेंस भी दिया जाएगा। सामने आया है कि इस सीरीज के डिवाइसेज में मिलने वाले टेलीफोटो लेंस की फोकल लेंथ 47mm होगी। इसके अलावा तीसरे सेंसर के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
नए स्मार्टफोन के बैक पैनल पर कंपनी पिल शेप का कैमरा आईलैंड देगी लेकिन कंपनी ने सभी कैमरा सेंसर्स के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। Oppo Reno 10 में 64MP OmniVision OV64B प्राइमरी लेंस मिलेगा, जिसके साथ 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 32MP Sony IMX709 टेलीफोटो सेंसर 2x ऑप्टिकल जूम के साथ मिल सकता है।