सपा सरकार में बाइक पर इतने लोग कर सकेंगे सवारी, ओपी राजभर ने किया ऐलान

एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी ने यूपी चुनाव के लिए बिजली, एलपीजी से लेकर मुफ्त पेट्रोल तक के वादे किए हैं वहीं अब सपा गठबंधन के साथी राजभर ने कहा है कि अखिलेश यादव की सरकार बनी तो बाइक पर ट्रिपल राइडिंग की इजाजत होगी।

उन्होंने अपनी बात समझाने के लिए ट्रेन वाली दलील दी है कि 70 सीटों वाले कोच में 300 लोग सवार होते हैं। राजभर ने कहा, ”आप देखिए ट्रेन के कोच में 70 सीट और जाते हैं 300 लोग, ट्रेन की चालान तो नहीं होती है, 9 सवारी पर जीप पास है, लेकिन बैठते हैं 22 लोग, 2 सवार पर मोटरसाइकिल पास है, तो फिर इसकी चालान क्यों होती है? वही पुलिस विभाग जो चालान करता है।”

राजभर ने कहा, ”कहीं कोई झगड़ा होता है, कोई शिकायत देता है, तो एक सिपाही एक दरोगा जी जाते हैं गांव में, आरोपी को बिठाते हैं, तीन सवारी, तो दारोगा जी का क्यों नहीं चालान। हमारी सरकार बनते ही तीन सवारी फ्री कर दिया जाएगा नहीं तो ट्रेन और जीप का चालान कराया जाएगा।”

Related Articles

Back to top button