G20 समिट में भारत को मिली बड़ी उपलब्धि, ‘लीडर्स डेक्लेरेशन’ पर बनी सहमित
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. नई दिल्ली जी 20 लीडर समिट के डेक्लेरेशन (घोषणापत्र) पर आम सहमति बन गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यह ऐलान करते हुए विश्व नेताओं से लीडरशिप डेक्लेरेशन को अपनाने का आग्रह किया.
पीएम मोदी ने शनिवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘एक खुशखबरी मिली है कि हमारी टीम के कठिन परिश्रम और आप सबके सहयोग से जी 20 लीडर समिट के डेक्लेरेशन पर सहमति बनी है. मेरा प्रस्ताव है कि लीडर्स डेक्लेरेशन को भी अपनाया जाए. मैं भी इस डिक्लेरेशन को अपनाने की घोषणा करता हूं.’
पीएम मोदी ने नई दिल्ली में 18वें G20 शिखर सम्मेलन के दूसरे सत्र की शुरुआत में कहा, ‘इस अवसर पर, मैं अपने शेरपा, मंत्रियों को बधाई देता हूं, जिन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की और इसे संभव बनाया.’
वहीं भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर घोषणा की कि नई दिल्ली लीडर्स डेक्लेरेशन को आधिकारिक तौर पर जी20 इंडिया लीडर्स समिट में अपनाया गया है. अमिताभ कांत ने कहा, ‘आज के युग को मानव-केंद्रित वैश्वीकरण के स्वर्ण युग के रूप में चिह्नित किया जाना चाहिए और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की जी20 प्रेसीडेंसी ने इस लक्ष्य की दिशा में अथक प्रयास किया है.’