‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ विवाद से टूट गए हैं समय रैना, कॉमेडियन के दोस्त बोले- वह डरा हुआ…

‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ विवाद के बीच यूट्यूबर श्वेताभ गंगवार ने खुलासा किया कि उन्होंने हाल ही में अपने दोस्त और कॉमेडियन समय रैना से बात की और उन्हें यह महसूस हुआ कि वह टूटे हुए और उदास हैं। उन्होंने यह भी बताया कि रणवीर अल्लाहबादिया, अपूर्व मुखीजा और आशीष चंचलानी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं।

टूट गए हैं समय रैना
अपने हालिया वीडियो में श्वेताभ ने खुलासा किया कि उन्होंने समय से फोन पर बात की और वे बेहद उदास लग रहे थे। उन्होंने कहा, ‘भाई साहब, टूटा हुआ है वो इंसान। जब विवाद शुरू हुआ था, तब भी मैं उनमें पुराना समय देख सकता था, लेकिन जब मैंने उनसे आखिरी बार बात की तो मैंने उन्हें टूटा हुआ आदमी देखा… उदास, दुखी, डरा हुआ।’

कनाडा में हैं समय रैना
उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया से भी ब्रेक ले लिया है, क्योंकि उन्हें लगा कि वे अपने दोस्त के किसी काम नहीं आ सकते। श्वेताभ ने कहा, मैं भावनात्मक रूप से बहुत थक गया था, मैं अपने दोस्त को ऐसे नहीं देख सकता था।’ ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ विवाद के बाद से समय अपने लाइव शो के लिए कनाडा में हैं। उन्होंने भारत लौटने और अपना आधिकारिक बयान दर्ज कराने के लिए अधिकारियों से 17 मार्च तक का समय मांगा है।

समय रैना का बयान
इस बीच, उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के सभी एपिसोड हटा दिए हैं। उन्होंने बयान साझा करते हुए कहा था, ‘जो कुछ भी हो रहा है, वह मेरे लिए बहुत ज्यादा है। मैंने अपने चैनल से इंडियाज गॉट लैटेंट के सभी वीडियो हटा दिए हैं। मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और उन्हें अच्छा समय देना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो। धन्यवाद।’

Related Articles

Back to top button