इस्राइल ने किया युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन, गाजा पट्टी पर गोलीबारी में एक फलस्तीनी की मौत

हमास के साथ हुए युद्ध विराम समझौते का इस्राइल ने एक बार फिर उल्लंघन कर दिया है। गाजा पट्टी में इस्राइल ने गोलीबारी की। इसमें एक फलस्तीनी युवक की मौत हो गई। जबकि एक बच्चे समेत सात लोग घायल हो गए। इस्राइल ने गोलीबारी उस वक्त की जब लोग उत्तरी गाजा में पैदल वापस लौटने के लिए जमा हुए थे, लेकिन इस्राइल ने उन्हें जाने से रोका हुआ था।

इस्राइल हमास के बीच 19 जनवरी को युद्ध विराम समझौता लागू हुआ है। इस समझौते के पहले चरण में हमास 33 बंधकों को रिहा करेगा और बदले में इस्राइल 700 फलस्तीनी कैदियों को मुक्त करेगा। अब तक हमास सात बंधकों को रिहा कर चुका है। जबकि इस्राइल ने 200 सैनिकों को रिहा किया है।

हमास ने इस्राइल के एक बंधक अर्बेल येहूद को रिहा नहीं किया था। इसलिए इस्राइल ने फलस्तीनियों की वापसी रोक दी है। इस्राइल ने बयान जारी कर बताया कि वह तब तक फलस्तीनियों को उत्तरी गाजा में वापस नहीं जाने देगा, जब तक हमास द्वारा बंधक बनाए गए दर्जनों लोगों में से एक अर्बेल येहूद को रिहा नहीं कर दिया जाता।

इस्राइल जिन कैदियों को रिहा करेगा वे नेत्जारिम कॉरिडोर से उत्तरी गाजा में जाएंगे। गाजा पट्टी पर शनिवार को फलस्तीन एकत्रित हुए तो इस्राइल ने गोलीबारी कर दी। अवदा अस्पताल के अनुसार शनिवार देर रात एक व्यक्ति को गोली मार दी गई और दो अन्य घायल हो गए। अस्पताल ने बताया कि रविवार सुबह एक अलग गोलीबारी में एक बच्चे सहित पांच अन्य फिलिस्तीनी घायल हो गए।

Related Articles

Back to top button