चारबाग मेट्रो स्टेशन से चारबाग रेलवे स्टेशन के बीच बनाया जाएगा ये, यात्रियों को होगी आसानी
चारबाग मेट्रो स्टेशन से चारबाग रेलवे स्टेशन के बीच स्काईवॉक बनाया जाएगा। इसके जरिए यात्री आसानी से मेट्रो स्टेशन से रेलवे स्टेशन आ-जा सकेंगे। इसी तरह बादशाहनगर रेलवे स्टेशन को भी मेट्रो से स्टेशन से जोड़ने की योजना है। इस पर योजना पर जल्द काम शुरू हो जाएगा। इससे यात्रियों स्टेशन पहुंचने में आसानी हो जाएगी।
राजधानी में मेट्रो स्टेशनों का नेटवर्क बिछाया जा रहा था तो मेट्रो रेल कारपोरेशन व उत्तर एवं पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से रेलवे स्टेशनों को भी मेट्रो से जोड़ने की योजना बनाई गई। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जंक्शन रेलवे स्टेशन को दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन से स्काईवॉक से जोड़ दिया गया। इससे यात्री स्टेशन से सीधे मेट्रो तक आवागमन करने लगे। इसी तरह अब चारबाग मेट्रो स्टेशन को चारबाग रेलवे स्टेशन से स्काईवॉक से जोड़ने की तैयारी है।
चारबाग को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने की दिशा में रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण योजना है। उसके तहत चारबाग स्टेशन में अंडरग्राउंड पार्किंग व रूट बनाया जाना है। मेट्रो व रेल प्रशासन के बीच एक बार फिर से स्काईवॉक को लेकर मंथन शुरू हो गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि चारबाग स्टेशन को भी चारबाग मेट्रो से स्काईवॉक के जरिए जोड़ा जा सकेगा।