जाको राखे साइयां…महिला के ऊपर से गुजर गई पूरी ट्रेन, ऐसे बची जान

मथुरा:रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर दावा तो करता है, लेकिन जंक्शन पर उल्टा है। यहां छह महीने से बंद पड़े एफओबी के चालू न होने से यात्री एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए शॉटकट अपना रहे हैं। इसी के चलते सोमवार को एक महिला की जान पर बन आई। ट्रैक पार करते समय अचानक खड़ी मालगाड़ी चल दी। शुक्र है यात्रियों का, उन्होंने शोर मचाकर महिला को नीचे लिटा दिया, नहीं तो जान चली जाती।

यह वाक्या जंक्शन पर सोमवार सुबह लगभग 11 बजे का है। प्लेटफार्म एक से दिल्ली से आगरा की तरफ आर्मी स्पेशल मालगाड़ी जा रही थी। कोहरे के कारण ट्रेनों की चाल धीमी पड़ी होने के कारण ट्रेन को सिग्नल नहीं मिला तो खड़ी थी, तभी प्लेटफार्म दो से एक नंबर पर आने के लिए एक महिला ट्रैक पार करके बाहर निकल रही थी।

इसी बीच ट्रेन चल दी, तभी यात्री गोविंद गोयल, अभिषेक कश्यप, संजू कश्यप और मोहन ने शोर मचाकर महिला को नीचे लिटा दिया। जिसके चलते महिला की जान बच सकी। रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन को रोककर महिला को बाहर निकाला। इस दौरान महिला वहां से चली गई। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि महिला गाड़ी के नीचे आ गई थी, कोई चोट नहीं आई है। महिला कौन थी और कहां से आई थी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।

Related Articles

Back to top button