शो ‘तारक मेहता…’ की जेनिफर मिस्त्री ने किया खुलासा-“असित मोदी ने बच्चों को किया गया प्रताड़ित”
चर्चित टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में मिसेज रौशन सिंह सोढ़ी के किरदार से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल शो के निर्माता असित मोदी पर लगाए गए शोषण के आरोपों को लेकर खबरों में हैं।
जेनिफर ने असित मोदी पर कई आरोप लगाए हैं। अब एक बार फिर उन्होंने प्रोड्यूसर पर नया आरोप मढ़ा है। इस बार जेनिफर ने असित पर बच्चों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
बच्चों को किया गया प्रताड़ित!
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जेनिफर ने खुलासा किया है कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सेट पर बच्चों को भी काफी प्रताड़ित किया जाता था। जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने कहा कि ‘शो में ‘टप्पू सेना’ को प्रताड़ित किया गया था। ‘टप्पू सेना’ जिसमें ‘टप्पू’ के किरदार में भव्य गांधी, ‘पिंकू’के किरदार में झील मेहता, ‘गोगी’ की भूमिका में समय शाह नजर आए थे। वहीं कुश शाह ने ‘गोली’ का किरदार निभाया था। टप्पू सेना को परेशान करने का दावा करते हुए जेनिफर ने बताया कि बच्चे सेट पर पढ़ते थे और सेट से सीधे एक्जामिनेशन हॉल जाते थे।