JNU ने गैर-शिक्षण पदों के लिए निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) ने गैर-शिक्षण पदों के लिए जेएनयू भर्ती परीक्षा की एग्जाम डेट जारी कर दी है. जारी नोटिस के अनुसार, नॉन-टीचिंग पदों के लिए जेएनयू भर्ती परीक्षा 26 अप्रैल और 27 अप्रैल को आयोजित की जाएगी.
CBT परीक्षा में सामान्य जागरूकता, तर्क क्षमता, गणितीय क्षमता और कंप्यूटर जागरूकता के प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी में होंगे. उम्मीदवारों की पसंद के आधार पर भाषा की परीक्षा हिंदी या अंग्रेजी में आयोजित की जाएगी.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट recruitment.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, ‘गैर-शिक्षण पदों के लिए जेएनयू भर्ती परीक्षा – 2023’ पर .
स्टेप 3: स्क्रीन पर एक नया पेज खुज जाएगा, यहां एडमिट कार्ड लिंक पर .
स्टेप 4: अपने लॉगिन डिटेल्स दर्ज कर सब्मिट कर दें.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें.
उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन ही, CBT से पहले अपने एग्जाम का मीडियम चुनने का मौका दिया जाएगा. कोई भी समस्या या शिकायत होने पर उम्मीदवार jnursupport@nta.ac.in पर विजिट कर सकते हैं या 011-69227700 या 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं.