पिता का फर्ज निभाया तो मिली मौत की सजा, कलयुगी बेटे ने पत्थर से पीट-पीटकर मार डाला

ललितपुर: पत्थरों से पीट-पीटकर एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया। परिजन उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज लाए जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने से उसे झांसी रेफर कर दिया और झांसी में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पत्थर से पीट पीटकर मार डाला
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रजवारा निवासी वृंदावन (62) पुत्र भैया लाल राय शुक्रवार की देर रात में करीब एक बजे घर पर ही था, तभी उसका छोटा बेटा नरेंद्र गांव में ही सड़क पर एक ट्रैक्टर चालक के साथ विवाद कर रहा था। यह देख पिता वहां पहुंच गए और बेटे को किसी प्रकार समझा बुझाकर घर ले जा रहे थे, अभी वह घर के पास ही पहुंचा था की तभी वह अपने पिता पर ही हावी हो गया और पास में पड़े एक पत्थर के टुकड़े से उसने पिता के सिर में जोर से पीटना शुरू कर दिया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा।
15 दिन पहले ही जेल गया था बेटा
यह देख परिजन उसे एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज लाए जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। आरोपी नरेंद्र गुरुवार को सुबह ही जेल से छूटा था। वह मारपीट के मामले में 15 दिन पहले ही जेल गया था।