केजरीवाल ने आबकारी नीति घोटाले को बताया फर्जी, कहा-“हम यह बात शुरू से कहते…”
दिल्ली के कथित शराब घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में जुबानी जंग पिछले कई महीनों से जारी है। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आबकारी नीति घोटाले को फर्जी बताया है।
केजरीवाल ने कहा कि पूरा शराब घोटाले फर्जी है और हम यह बात शुरू से कहते आ रहे हैं। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि अब तक अदालत भी यह कहने लगी है। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी आप की तरह ईमानदार पार्टी की छवि को खराब करना चाहती है।
बीजेपी ने ट्वीट करते हुए पूछा, ‘AAP कोर्ट की सुनवाई का प्रयोग अपने झूठ के लिए करना बंद करो और यह बताओ कि सिसोदिया को जमानत क्यों नहीं मिल रही? 144 करोड़ की राशि माफ क्यों की? कमीशन 2 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत क्यों किया? जांच शुरू होते ही शराब नीति वापस क्यों ली?’ अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा ने कई अहम सवाल उठाते हुए कहा कि अभी तो खेल शुरू हुआ है संजय बाबू…इस साजिश के सूत्रधार अरविंद केजरीवाल जल्दी ही ठीक जगह पर पहुंचेंगे।