कमजोर मांग व वैश्विक संकेतों के कारण सोना 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे, जानें भाव

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार कमजोर वैश्विक रुख के बीच स्टॉकिस्टों और खुदरा विक्रेताओं की कमजोर खरीदारी के कारण बुधवार को दिल्ली में सोने की कीमत 79,000 रुपये प्रति 10 किलोग्राम से नीचे आ गई। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 150 रुपये गिरकर 78,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले सत्र में यह 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखी गई और यह 150 रुपए घटकर 78,450 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी दिन इसका भाव 78,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी 100 रुपये बढ़कर 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मंगलवार को चांदी 92,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में फरवरी डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 93 रुपये अथवा 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,810 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। मार्च डिलीवरी वाले चांदी अनुबंध की कीमत 322 रुपये अथवा 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 91,875 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी।

एशियाई बाजार में कॉमेक्स सोना वायदा 4.90 डॉलर प्रति औंस या 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,663 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, “बुधवार को सोने में स्थिरता रही, क्योंकि व्यापारी हालिया राजनीतिक घटनाक्रमों और मौद्रिक दृष्टिकोण का आकलन करते रहे, जबकि आने वाले सप्ताह में अमेरिका में प्रमुख आर्थिक आंकड़ों के जारी होने का इंतजार कर रहे थे।”

Related Articles

Back to top button