‘कुंडली भाग्य’ एक्टर धीरज धूपर बनने वाले हैं पिता, शेयर की ये फोटो

टीवी के पॉपुलर एक्टर धीरज धूपर और उनके फैंस के लिए गुड न्यूज है। धीरज जल्द ही पापा बनने वाले हैं। जी हां, धीरज की पत्नी विन्नी अरोड़ा ने इस गुड न्यूज को फैंस के साथ शेयर की है।
विन्नी ने धीरज के साथ फोटोज शेयर की हैं। पहली फोटो में विन्नी और धीरज एक-दूसरे को किस कर रहे हैं। वहीं विन्नी के हाथ में सोनोग्राफी की फोटोज हैं जिसमें बेबी की झलक दिख रही है। इन फोटोज में विन्नी का बेबी बंप भी थोड़ा नजर आ रहा है। फोटोज शेयर कर विन्नी ने लिखा, हम एक्सपेक्टिंग कर रहे हैं, छोटा जादू, अगस्त 2022 में।
इस पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी दोनों को इस गुड न्यूज के लिए बधाई दे रहे हैं। श्रद्धा आर्या से लेकर किश्वर मर्चेंट तक सभी उनके लिए बहुत खुश हैं। वहीं किश्वर तो ये भी कमेंट करती हैं कि उन्हें लग रहा था पहले से कि विन्नी प्रेग्नेंट हैं। बता दें कि विन्नी और धीरज अगस्त में पैरेंट्स बन जाएंगे।
धीरज और विन्नी की लव स्टोरी काफी इंट्रेस्टिंग है। दोनों की मुलाकात शो माता-पिता के चरणों में स्वर्ग के दौरान हुई थी। ये शो साल 2009 में टेलिकास्ट हुआ था। दोनों की इस शो के दौरान दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया। दोनों के अफेयर की खबरें खूब चर्चा में रहती थीं। फिर 7 साल के लंबे रिलेशनशिप के बाद दोनों ने शादी की। दोनों की शादी को 5 साल हो गए हैं और अब 5 साल बाद दोनों के घर में किलकारियां आने वाली हैं।
बता दें कि दोनों के रिलेशन की खास बात ये है कि भले ही दोनों ने लंबे समय के रिलेशन के बाद शादी की और शादी को भले ही उनके इतने साल हो गए, लेकिन आज भी दोनों के बीच का प्यार और रोमांस बरकरार है। दोनों एक-दूसरे को पहले की तरह प्यार करते हैं और एक-दूसरे को सपोर्ट भी पूरा करते हैं।