NIA कोर्ट से राणा को कड़ी सजा दिलाएंगे वकील कृष्णन, अमेरिका से प्रत्यर्पण में रही अहम भूमिका

नई दिल्ली: वरिष्ठ वकील दयान कृष्णन भारत में 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को एनआईए कोर्ट से कड़ी सजा दिलाएंगे। वह इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अभियोजन की पैरवी करेंगे। कृष्णन ने राणा के अमेरिका से प्रत्यर्पण में अहम भूमिका निभाई थी।
तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है, क्योंकि अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने 4 अप्रैल को राणा की भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ समीक्षा याचिका खारिज कर दी थी। राणा 26/11 हमले के मुख्य साजिशकर्ता डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है, जो एक अमेरिकी नागरिक है।
कृष्णन को विशेष अभियोजक नरेंद्र मान का मिलेगा साथ
वरिष्ठ वकील कृष्णन 2010 से राणा की भारत प्रत्यर्पण कार्यवाही से जुड़े हैं। उन्हें राणा को कड़ी सजा दिलाने के लिए विशेष अभियोजक नरेंद्र मान का साथ मिलेगा। मान एक अनुभवी आपराधिक वकील हैं। वह दिल्ली हाईकोर्ट में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि अभियोजन टीम में एनआईए के वकील के अलावा वकील संजीवी शेषाद्रि और श्रीधर काले भी शामिल रहेंगे।