ब्रिटेन में एक भारतीय छात्र के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी, सलमान खान को भेजा था धमकी भरा ईमेल
मेगास्टार सलमान खान को कुछ समय से धमकियां मिल रही हैं और कुछ समय पहले एक मेल भी आया था जिसमें उनको जान से मार देने की बात कही गई थी। इसपर मुंबई पुलिस के हाथों में एक बड़ी जानकारी लगी है,
सलमान खान को जान से मारने की धमकी वाले ईमेल भेजने के मामले में ब्रिटेन में एक भारतीय छात्र के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। जी हां, बताया जा रहा है जिस छात्र ने वो मेल भेजा है वो संदिग्ध है.
मुंबई पुलिस से जब उसके बार में जानकारी देने के लिए कहा गया था तो उन्होने सीधे इंकार कर दिया क्योंकि इस आरोपी को भारत वापस लाने की प्रक्रिया चल रही है।सलमान खान को धमकी देने वाला गैंगस्टर गोल्डी बराड़ था जिसका नाम कथित तौर पर पंजाबी गायक सिद्धू मूस वाला की हत्या करने के बाद सामने आया था।
मुंबई पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित गर्ग पर अभिनेता सलमान खान के कार्यालय में कथित रूप से धमकी भरे ईमेल भेजने के आरोप में मामला दर्ज किया है।