लखनऊ ने बनाया पहली पारी का अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर, पूरन ने इस मामले में सहवाग-गेल को पछाड़ा

आईपीएल 2025 का रोमांच जारी है। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) के बीच 18वें सत्र का 21वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में ऋषभ पंत के नेतृत्व वाली टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 238 रन का स्कोर बनाया। यह उनका पहली पारी में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इस मैच में निकोलस पूरन ने भी धमाल मचाया। उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

 

लखनऊ ने किया अपने इस रिकॉर्ड में सुधार
कोलकाता के खिलाफ यह किसी टीम के द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। पिछले सीजन में पंजाब किंग्स ने इस मैदान पर गत विजेता टीम के खिलाफ दो विकेट खोकर 262 रन बनाए थे। इसी के साथ लखनऊ ने पहली पारी का अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी बना लिया। उन्होंने इससे पहले आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहाली में पांच विकेट खोकर 257 रन बनाए थे।

पूरन ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
इस मुकाबले में निकोलस पूरन ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने महज 21 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और 87 रन बनाकर नाबाद रहे। पूरन ने इसी के साथ आईपीएल में 2000 रन भी पूरे कर लिए। 38 रन बनाते ही वह आईपीएल में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने वीरेंद्र सहवाग और क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया। अपनी दमदार पारी के दौरान पूरन ने 241.66 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उन्होंने सात चौके और आठ छक्के लगाए।

Related Articles

Back to top button