बनाए स्वादिष्ट राजस्थानी पपरा,जाने पूरी रेसिपी

आज हम आपके लिए लाए हैं राजस्थानी पपरा बनाने कि आसान रेसिपी| जो आपके ब्रेकफस्ट या ईवनिंग स्नैक के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। जो देखने में बिल्कुल बेसन के चीला जैसा लगता है। पर चीला में जहां बेसन का इस्तेमाल किया जाता है, वहीं राजस्‍थानी पपरा में चने की दाल और चावल का प्रयोग होता है।

 

इसी वजह से राजस्‍थानी पपरा का स्वाद बेसन के चीला से बेहतर होता है। आप भी राजस्‍थानी पपरा बनाने की विधि ट्राई करके देखें। हमें यकीन है कि यह पपरा रेसिपी आपको जरूर पसंद आएगी।

आवश्यक सामग्री

चावल – एक कटोरी
चना दाल – 1/2 कटोरी से कम
लहसुन – 5-6 कली
हरी मिर्च – 2-3 नग,
जीरा – 1/2 छोटा चम्मच,
घी – सेंकने के लिये
हरी धनिया – 01 बड़ा चम्मच (बारीक कटी हुई),
नमक– सवादानुसार।

बनाने की विधि

पपरा रेसिपी इन हिंदी के लिये चावल औऱ चने कि दाल को एक में मिलाकर धो लें और फिर इन्हें 5 घंटे के लिये भिगो दें। 5 घंटे के बाद चावल-दाल का पानी निकाल कर इसमें लहसुन और हरी मिर्च डालें और मिक्सर में बारीक पीस लें।

इसके बाद पेस्ट को एक बाउल में निकाल लें और उसमें नमक, जीरा और धानिया डाल कर अच्छी तरह से मिला लें।
अब तवा (नॉन स्टिक हो तो बेहतर है) को गैस पर रख कर तेज आंच पर गर्म करें। तवा गर्म होने पर आंच कम कर दें। फिर उसमें थोड़ा सा चावल-दाल का मिश्रण डालें और चारों ओर गोलाई में फैला दें।

पपरा जब थोड़ा सा सिंक जाये, उसमें ऊपर से भी थोड़ा सा घी डालें और उसे पलट कर अच्छी तरह से सेंक लें।
लीजिये, राजस्‍थानी पपरा बनाने की विधिकम्‍प्‍लीट हुई। अब आपका राजस्‍थानी पपरा तैयार है। इसे सर्विंग प्लेट में निकालें और सूखी सब्जी या फिर आम के अचार के साथ सर्व करें।

Related Articles

Back to top button