साक्षरता दिवस के संदेशों को भेज सबको करें जागरूक, बताएं पढ़ने-लिखने का महत्व
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस हर साल 8 सितंबर को मनाया जाता है। साक्षरता के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस दिन को मनाते हैं। साक्षरता का अर्थ है पढ़ने लिखने की क्षमता के योग्य होना। हालांकि साक्षर और शिक्षित होने में फर्क है। शिक्षित व्यक्ति के पास डिग्री विशेष होती है और साक्षर व्यक्ति पढ़ना व लिखना जानता है लेकिन जरूर नहीं कि उसके पास कोई डिग्री हो।
दुनिया में कोई भी नागरिक निरक्षर न हो, इस उद्देश्य से साक्षरता दिवस मनाया जाता है। पढ़ना लिखना आने से उस व्यक्ति की उन्नति होती है, साथ ही समाज और देश का भी बेहतर विकास होता है। साक्षरता दिवस के मौके पर पढ़ने लिखने की उपयोगिता के बारे में लोगों को जागरूक करें। उन्हें साक्षरता के लाभ गिनाएं। यहां पढ़ाई लिखाई के लिए प्रेरित करने वाले आकर्षक संदेश दिए जा रहे हैं, जिसके जरिए आप लोगों को अपने आसपास निरक्षर लोगों को पढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने का काम कर सकते हैं।