‘वक्फ कानून पर ममता बनर्जी का बयान ठीक नहीं’, कानून मंत्री ने हिंसा को लेकर जताई नाराजगी

नई दिल्ली: केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है कि वक्फ संशोधन कानून को लेकर सीएम ममता बनर्जी का बयान ठीक नहीं है। दरअसल ममता बनर्जी ने कहा था कि वे बंगाल में वक्फ कानून को लागू नहीं करेंगी। मेघवाल ने कहा कि ममता बनर्जी ने नागरिकता कानून के वक्त भी ऐसा ही बयान दिया था, लेकिन बंगाल में नागरिकता कानून लागू हुआ है। गौरतलब है कि वक्फ कानून को लेकर बंगाल में हिंसा का दौर चल रहा है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है और सैंकड़ों घायल हैं।

‘नागरिकता कानून भी बंगाल में लागू हुआ है’
केंद्रीय कानून मंत्री ने बंगाल में जारी हिंसा को लेकर सवाल किया गया, जिसमें उनसे ममता बनर्जी के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई, जिसमें ममता बनर्जी ने बंगाल में वक्फ संशोधन कानून लागू नहीं करने की बात कही थी। इस पर मेघवाल ने कहा कि ‘उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून के वक्त भी ऐसा ही बयान दिया था, जबकि बंगाल में नागरिकता संशोधन कानून लागू हुआ। ये संसद द्वारा बनाए गए कानून हैं, जो पूरे देश में लागू होते हैं। ऐसे में सीएम ममता बनर्जी का बयान कि बंगाल में वक्फ कानून लागू नहीं होगा, वह सही नहीं है।’

मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद बीएसएफ तैनात
आंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ये बातें कही। वक्फ कानून के विरोध में बंगाल के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। खासकर मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में हुए विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गए। मुस्लिम बहुल सुती, धुलियान, शमशेरगंज और जंगीपुर इलाकों में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई। इस हिंसा में तीन लोगों की मौत हुई है और सैंकड़ों लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने हिंसा के मामले में 150 लोगों को हिरासत में लिया है। प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर दिए गए हैं और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। हिंसा प्रभावित इलाकों में बीएसएफ की तैनाती कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button