हरिद्वार में हुआ मनोज कुमार का अस्थि विसर्जन, परिवार के लोगों ने नम आंखों से दी विदाई

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का चार अप्रैल को देहान्त हो गया था। शनिवार को सुबह उनकी अस्थियों को हरिद्वार में गंगा नदी में विसर्जित की गईं। इस दौरान मनोज कुमार के परिवार के लोग मौजूद रहे। विसर्जन ब्रम्हा कुंड के पास पूरी रीति रिवाज से हुआ। इस दौरान नदी के किनारे मंत्रोच्चार होता रहा।
मनोज कुमार की अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया गया
इस मौके पर मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी, विशाल गोस्वामी और मनोज कुमार के रिश्तेदार भी मौजूद रहे। अस्थि विसर्जन के बाद कुणाल गोस्वामी ने मीडिया से कहा ‘अस्थियों को गंगा में विसर्जित कर दिया गया है। हम प्रार्थना करते हैं कि मां गंगा के आशीर्वाद से उनकी आत्मा को शांति मिले।’
भारत कुमार के नाम से जाने जाते थे एक्टर
मनोज कुमार का जन्म 24 जुलाई 1937 को एबटाबाद (अब पाकिस्तान में) में हरिकृष्ण गोस्वामी के रूप में हुआ था। उनका लंबी बीमारी के बाद 4 अप्रैल को 87 साल की आयु में निधन हो गया। ‘उपकार’, ‘पूरब और पश्चिम’ तथा ‘शहीद’ जैसी फिल्मों में देशभक्ति के अपने चित्रण के लिए उन्हें ‘भारत कुमार’ के नाम से भी जाना जाता था। कुमार 1960 और 70 के दशक में भारतीय सिनेमा के एक अहम कलाकार रहे।
पीएम मोदी ने जताया था शोक
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मनोज कुमार की पत्नी शशि गोस्वामी को लिखे पत्र में दिग्गज अभिनेता के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया था। मनोज कुमार के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई थी। बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां जिनमें अमिताभ बच्चन, आमिर खान, जया बच्चन, प्रेम चोपड़ा और राकेश रोशन शामिल हैं, मनोज कुमार की प्रार्थना सभा में पहुंचे थे।