विधायक वीरेंद्र रघुवंशी एक कर्मचारी को बोले अपशब्द , कहा आजा नहीं मैं तो क्रिया-कर्म…

मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का एक कर्मचारी को अपशब्द बोलने का वीडियो वायरल हुआ है। विधायक रघुवंशी रांची गांव में जनता दरबार लगाने पहुंचे थे।

ग्रामीणों ने समस्याएं सुनाते हुए विधायक के समक्ष रोजगार सहायक शिवराज धाकड़ की शिकायत की। रोजगार सहायक के वहां मौजूद न होने के चलते विधायक नाराज हो गए।

नाराज विधायक ने रोजगार सहायक शिवराज को फोन लगाकर उसे धमकी दी। फोन मिलाने के बाद विधायक पूछते हैं कि कितनी देर लगेगी? इसके बाद वह कहते हैं कि आजा नहीं मैं तो क्रिया-कर्म भी कर देता हूं, सब जानते हो मेरे बारे में। इसके बाद विधायक ने फोन काट दिया। बाद में ग्रामीणों से बातचीत में उन्होंने रोजगार सहायक के लिए अपशब्द का भी इस्तेमाल किया।

इसके साथ ही विधायक ने कहाकि समस्या सुनने के लिए एक-दो साल में एक बार गांव में आना होता है। विधायक वीरेंद्र रघुवंशी कहते हैं, “मैं दो साल में एक बार आया हूं। रोज आऊंगा क्या। 400 गांव में विधायक रोज जाएगा क्या?’’ इसके बाद वह कहते हैं कि हिम्मत कैसे हुई उनकी यहां से जाने की।

Related Articles

Back to top button