मुरादाबाद डीआईजी का फेसबुक पर बनाया फर्जी अकाउंट, फोटो भी लगा दी, आरोपी की तलाश में पुलिस
मुरादाबाद: साइबर अपराधियों ने डीआईजी मुनिराज जी का फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बना दिया है। फिलहाल किसी से पैसा मांगने की बात सामने नहीं आ रही है। डीआईजी का अकाउंट बनाकर अपराधियों ने पुलिस महकमे के समक्ष चुनौती पेश कर दी है। सिविल लाइंस पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।
साइबर अपराधियों की तलाश की जा रही है। सिविल लाइन क्षेत्र के पुराना आरटीओ आॅफिस चक्कर का मिलक में डीआईजी का कार्यालय और आवास मौजूद है। डीआईजी मुनिराज जी ने परिक्षेत्र के इंस्पेक्टर सोशल मीडिया सेल प्रभारी राकेश कुमार सिंह को जानकारी दी कि किसी अज्ञात साइबर अपराधियों ने उनके फेसबुक की फर्जी एकाउंट आईडी बना ली है।
इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने सिविल लाइंस थाना प्रभारी मनीष सक्सेना को तहरीर दी। सिविल लाइंस पुलिस ने इस मामले में आईटी एक्ट के तहत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसके पहले साइबर अपराधी मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह और सीएमओ का अकाउंट बना कर चुके हैं।