Motorola Razr 40 Ultra 1 जून को मार्किट में होगा लांच, देखें फीचर्स व मूल्य
स्मार्टफोन ब्रांड मोटो के फोल्डेबल फोन Motorola Razr 40 को Motorola Razr 40 Ultra के साथ 1 जून को लॉन्च किया जा सकता है। लिस्टिंग के फोन के फीचर्स की जानकारी भी सामने आई है।
मोटोरोला रेजर 40 के एंड्रॉयड 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलने की उम्मीद है। 3C साइट पर लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि फोन 5G कनेक्टिविटी और 33W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
Motorola Razr 40 के संभावित स्पेसिफिकेशनगीकबेंच वेबसाइट पर मॉडल नंबर XT2323-3 के साथ एक मोटोरोला स्मार्टफोन (ट्विटर यूजर @ZionsAnvin के जरिए) लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार, मोटोरोला रेजर 40 के सिंगल-कोर टेस्ट में 1,019 पॉइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 2,545 पॉइंट मिले हैं।
फोन को 12 जीबी रैम के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है। फोन में एंड्रॉयड 13 का सपोर्ट मिलेगा। लिस्टिंग के अनुसार, ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर से लैस किया जा सकता है।