एनआईए का आतंकवादी संगठनों के खिलाफ अभियान जारी, तीन जगहों पर की छापेमारी
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने हाल ही में बने आतंकवादी संगठनों के खिलाफ अभियान जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को कश्मीर में तीन जगहों पर एनआईए ने छापेमारी की.
संघीय एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि श्रीनगर और बड़गाम जिलों में दिनभर की गई छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक साहित्य और कई डिजिटल उपकरण जब्त किये गये.
प्रवक्ता ने बताया कि द रेजिस्टेंस फ्रंट , यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट जम्मू एंड कश्मीर , मुजाहिदीन गजवत-उल-हिंद , जम्मू एंड कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स (JKLF), कश्मीर टाइगर्स और पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट समेत हाल में बने आतंकवादी समूहों के खिलाफ जारी अभियान के तहत ये छापेमारी की गई.
एनआईए के अनुसार, जम्मू-कश्मीर की शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने और स्थानीय युवाओं को कट्टरपंथी बनाकर आतंक और हिंसा के कृत्यों को अंजाम देने की योजना एक बड़ी साजिश का हिस्सा है.प्रवक्ता ने कहा कि हाल में बने आतंकवादी संगठनों के सदस्य चिपकाए जाने वाले बम, आईईडी, नशीले पदार्थ और हथियार तथा गोला-बारूद को रखने और उनकी आपूर्ति में शामिल पाये गये हैं.