नीट पीजी काउंसलिंग 2023 को लेकर NMC ने जारी किया नोटिस, आया बड़ा अपडेट
एनएमसी ने नीट पीजी काउंसलिंग 2023 के सीट मैट्रिक्स के लिए जरूरी नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में बताया गया है कि नीट पोस्ट ग्रेजुएशन काउंसलिंग जल्द ही शुरू होगी। सटीक तिथियां जारी नहीं की गई हैं, लेकिन माना जा रहा है कि काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो सकती है।
क्या लिखा है नोटिस में?
नोटिस में बताया गया है कि पहले से उपलब्ध सीटों के आधार पर और कुल मेडिकल कॉलेजों/संस्थानों के आधार पर सीट मैट्रिक्स तैयार किया जाएगा. गौरतलब है कि वर्ष 2022 के दौरान स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा बोर्ड को 2828 मेडिकल कॉलेजों/संस्थानों से आवेदन प्राप्त हुए हैं। ये आवेदन पीजी मेडिकल योग्यता की मान्यता/नवीनीकरण के लिए हैं।
इस तरह सीट मैट्रिक्स तैयार हो जाएगा
नोटिस में आगे कहा गया है कि नीट पीजी 2023 पर आधारित काउंसलिंग प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू होने जा रही है, इसलिए मेडिकल कॉलेजों/संस्थानों में उपलब्ध मौजूदा स्वीकृत/स्वीकृत पीजी बोर्ड स्पेशलिटी सीटों पर शैक्षणिक सत्र 2023 में विचार किया जाएगा। उसके आधार पर सीट मैट्रिक्स भी तैयार किया जाएगा।