अब ओटीटी पर भी देख सकेंगे ‘डब्ल्यूडब्ल्यूई’, जानिए कब और कहां होगी स्ट्रीम

‘डब्ल्यूडब्ल्यूई’ के भारत सहित दुनिया में करोड़ों दीवाने हैं। अब भारतीय फैंस यह शो ओटीटी पर भी देख सकेंगे। ‘डब्ल्यूडब्ल्यूई’ के सभी साप्ताहिक फ्लैगशिप शो के साथ इसके प्रीमियम लाइव इवेंट का भी आनंद उठा सकेंगे। आइए जानते हैं विस्तार से…
क्या-क्या देख सकेंगे?
‘रॉ’, ‘एनएक्सटी’ और ‘स्मैकडाउन’ के साथ-साथ ‘डब्ल्यूडब्ल्यूई’ के प्रीमियम लाइव इवेंट जैसे ‘समरस्लैम’, ‘मनी इन द बैंक’, ‘रॉयल रंबल’ और आगामी ‘रेसलमेनिया’ को फैंस स्ट्रीम कर पाएंगे। फैंस इस बेहतरीन स्क्रिप्टेड कंटेंट का लाइव हिंदी कमेंट्री का भी आनंद ले सकेंगे।
इस दिन से शुरू होगी स्ट्रीमिंग
‘डब्ल्यूडब्ल्यूई’ के चीफ कंटेंट ऑफिसर पॉल “ट्रिपल एच” लेवेस्क ने भारतीय प्रशंसकों का नेटफ्लिक्स की दुनिया खास अंदाज में स्वागत किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो संदेश साझा किया। साथ ही उन्होंने इसके स्ट्रीमिंग डेट की भी घोषणा की। यह शो 1 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित किया जाएगा।
‘डब्ल्यूडब्ल्यूई’ के बारे में
‘डब्ल्यूडब्ल्यूई’ एक रेसलिंग गेम हैं, जो दुनियाभर के दर्शकों का खेल के माध्यम से मनोरंजन करता है। विश्वभर में यह 20 से अधिक भाषाओं में देखा जाता है। अब यह ओटीटी पर भी मौजूद होगा।