पार्कों में एंट्री फीस पर आप ने भाजपा को घेरा, फैसले से सत्तारूढ़ दल के लोग भी नहीं सहमत

नई दिल्ली:द्वारका के सेक्टर 16 डी के एक पार्क में एंट्री फीस लगाए जाने के फैसले को लेकर चारों तरफ डीडीए की आलोचना हो रही है। इसे जनता के स्वास्थ्य के विरुद्ध उठाया गया कदम बताया जा रहा है। आम आदमी पार्टी ने इस मामले में सीधे भाजपा की सरकार को घेर लिया है। पार्टी ने कहा है कि पार्कों में प्रवेश शुल्क लगाकर भाजपा ने यह साफ कर दिया है कि अब वह एक-एक कर हर चीज पर दिल्ली वालों से कर वसूलेगी। जनता को दी जा रही हर मुफ्त सुविधा को धीरे-धीरे बंद कर दिया जाएगा।

डीडीए ने पार्क में प्रवेश करने के लिए 20 रुपये प्रतिदिन और 200 मासिक पास का शुल्क लगाया है। बुजुर्गों के लिए यह राशि दस रूपये और सौ रूपये रखी गई है। विदेशी नागरिकों के लिए प्रतिदिन का शुल्क 100 रुपये रखा गया है। डीडीए ने अनाधिकारिक तौर पर यह कहा है कि शुल्क लगाने से अनावश्यक लोगों को पार्क से दूर रखने और इसकी सुंदरता बरकरार रखने में मदद मिलेगी।

‘जनविरोधी कदम’
फिटनेस एक्सपर्ट और डाईटीशियन कोमल गुप्ता से कहा कि यह एक जनविरोधी कदम है। हमारे यहां के लोगों में पहले ही पार्क में टहलने का प्रचलन बहुत कम है। लोग मेहनत या कसरत कम कर रहे हैं जिसके कारण लोगों में मोटापा, शुगर और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां बढ़ रही हैं। जिस समय प्रधानमंत्री लोगों को बेहतर स्वास्थ्य तरीके अपनाकर मोटापे से छुटकारे की बात कर रहे हैं, उसी समय पार्क में प्रवेश शुल्क लगाकर उन्हें प्रवेश करने से हतोत्साहित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यदि प्रवेश शुल्क लगाने की बजाय बेहतर सुविधाएं देकर लोगों को पार्कों में आने के लिए प्रेरित किया जा सकता तो एक स्वस्थ नागरिक देश के लिए ज्यादा उत्पादक होता। सरकार ने कुछ समय पहले सभी पार्कों में जिम लगाने का विचार शुरू किया था। इसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे थे, लेकिन अब ओपेन जिम की बजाय प्रवेश का शुल्क लगाना लोगों को पार्कों से दूर रखने की कोशिश जैसा है।

आम आदमी पार्टी ने किया हमला
आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने रविवार को कहा कि दिल्ली की सत्ता में आते ही भाजपा ने दिल्लीवालों को लूटने का खेल शुरू कर दिया है। भाजपा का पहला खतरनाक प्लान दिल्ली के सभी पार्कों में एंट्री फीस लगाने के रूप में सामने आया है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने सभी पार्कों के रखरखाव के साथ ही जिम व साइकिल ट्रैक जैसी सुविधाएं लोगों को निःशुल्क दी थी जिससे लोगों का स्वास्थ्य बेहतर रहे। लेकिन अब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार लोगों पर शुल्क लगा रही है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि भाजपा पार्कों में लगी एंट्री फीस को तत्काल वापस ले।

Related Articles

Back to top button