मिस्र के दौरे पर पीएम मोदी ने की भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात, लीडरशिप को लेकर कही ये बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र के दौरे पर हैं. जहां, पीएम मोदी ने मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती डॉ शॉकी इब्राहिम अल्लम से मुलाकात की है. पीएम मोदी के साथ मुलाकात के दौरान ग्रैंड मुफ्ती ने भारत की अपनी हालिया यात्रा का जिक्र करते हुए दोनों देशों के बीच में मजबूत संबधों पर प्रकाश डाला.
उन्होंने बहुलवाद को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए जा रहे कामों की सराहना की.पीएम मोदी और ग्रैंड मुफ्ती के बीच हुई बैठक के दौरान सामाजिक और धार्मिक सद्भाव और उग्रवाद और कट्टरपंथ का मुकाबला करने संबंधित मुद्दों पर चर्चा थी.
प्रधानमंत्री ने ऐलान किया कि भारत मिस्र के सामाजिक न्याय मंत्रालय के तहत दार-अल-इफ्ता में आईटी सेंटर स्थापित करेगा. ग्रैंड मुफ्ती के साथ बैठक के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि हमने भारत और मिस्र के बीच संबंधों पर चर्चा हुई है.
ग्रैंड मुफ्ती ने कहा, वे पीएम मोदी से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं. यह हमारी दूसरी मुलाकात थी. दोनों मुलाकातों के बीच मैंने देखा है कि भारत में काफी डेवलपमेंट हुआ है.