पाम संडे के अवसर पर रूस के हमले से दहल उठा यूक्रेन का सुमी शहर, मिसाइल हमले में 30 लोगों की मौत

रूस और यूक्रेन के बीच जारी खुनी संघर्ष दिन-प्रतिदिन और घातक होता हुआ जा रहा है। जहां रूस ने रविवार को एक और मिसाइल हमला कर यूक्रेन के सुमी शहर में तहलका मचा दिया। रूस द्वारा किए गए इस हमले में 30 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। बता दें कि यह हमला उस समय हुआ जब स्थानीय लोग पाम संडे का त्योहार मनाने के लिए जमा हुए थे।
मेयर आर्टेम कोबजार ने दी जानकारी
रूसी हमले को लेकर जानकारी देते हुए सुमी शहर के कार्यवाहक मेयर आर्टेम कोबज़ार ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि पाम संडे के पवित्र दिन पर हमारे शहर ने एक भयानक त्रासदी देखी है। रिपोर्ट के मुताबिक, शहर के बीचोंबीच दो बैलिस्टिक मिसाइलों ने हमला किया, जिससे बड़ी संख्या में लोग मारे गए और कई घायल भी हुए। फिलहाल, घायलों का इलाज जारी है और राहत कार्य चल रहे हैं। शहर में माहौल दुखद और तनावपूर्ण है।
रूसी हमले में भारतीय दवा कंपनी को निशाना बनाने का दावा
हालांक इससे पहले यूक्रेनी दूतावास ने शनिवार को जानकारी दी कि रूस की ओर से दागी गई एक मिसाइल ने भारतीय दवा कंपनी कुसुम फार्मा के गोदाम को निशाना बनाया। दूतावास ने कहा कि भारतीय व्यापारिक हितों को जानबूझकर नुकसान पहुंचाने के लिए हमला किया गया है।
जानबूझकर हमला करने का आरोप
नई दिल्ली स्थित यूक्रेनी दूतावास ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में आरोप लगाया कि मॉस्को जानबूझकर भारतीय व्यवसायों को निशाना बना रहा है और बच्चों व बुजुर्गों के लिए बनी दवाओं को नष्ट कर रहा है। दूतावास ने कहा, आज रूसी मिसाइल ने यूक्रेन में भारतीय दवा कंपनी कुसुम फार्मा के गोदाम पर हमला किया। सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में यूक्रेनी दूतावास ने कहा, रूस भारत के साथ विशेष मित्रता का दावा करता है, लेकिन भारतीय व्यवसायों को निशाना बना रहा है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए बनी दवाओं को नष्ट कर रहा है। तत्काल अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है।
जंग खत्म करना एक चुनौती
गौरतलब है कि यह हमला उस समय हुआ जब रूस और यूक्रेन के बीच अमेरिका की मध्यस्थता में हुए एक अस्थायी समझौते के बाद दोनों देश ऊर्जा ठिकानों पर हमले रोकने की बात कर रहे थे। लेकिन रूस के इस मिसाइल हमले ने दिखा दिया कि तीन साल से चल रहे युद्ध को खत्म करना अभी भी कितना मुश्किल है।