बूंदी एवं जोधपुर में होगा पैनोरमा का निर्माण, सीएम गहलोत ने दी मंजूरी
राजस्थान में गहलोत सरकार महापुरूषों के जीवन और उनके आदर्शों से नई पीढ़ी को अवगत करवाने के लिए विभिन्न निर्णय ले रही है। इस क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बूंदी जिले में राजा बूंदा मीणा पैनोरमा तथा जोधपुर जिले में महर्षि नवल पैनोरमा के निर्माण हेतु 4-4 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है।
उक्त कार्य पर्यटन विभाग के द्वारा पर्यटन विकास कोष से करवाए जाएंगे।
राजा बूंदा मीणा ने की बूंदी की स्थापना
राजा बूंदा मीणा ने बूंदी की स्थापना की थी। इनके पैनोरमा के निर्माण हेतु बूंदी के ग्राम बंदी में 12100 वर्ग मीटर भूमि आवंटित की गई है। महर्षि नवल ने दलितों के उत्थान और निचली जाति के लोगों को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इनके पैनोरमा के निर्माण के लिए जोधपुर के ग्राम केरू में 3200 वर्ग मीटर भूमि आवंटित की गई है। इन पैनोरमा में राजा बूंदा मीणा तथा महर्षि नवल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को प्रदर्शित किया जाएगा। इससे नई पीढ़ी को उनके आदर्शों को आत्मसात करने का अवसर मिल सकेगा।