त्रिवेणी एक्सप्रेस के पहिए से अचानक निकलने लगा धुआं, चेन पुलिंग कर यात्रियों ने रोक दी ट्रेन

सोनभद्र:  लखनऊ से चोपन आ रही त्रिवेणी एक्सप्रेस के इंजन के पास से मंगलवार को तेज धुंआ निकलने से अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया और बाहर निकल गए। रेल अफसरों के मुताबिक ब्रेक जाम होने से धुंआ निकला था। तकनीकी खराबी दूर कर ट्रेन को आगे रवाना किया गया। करीब एक घंटे तक तक ट्रेन रुकी रही।

ये है मामला
15074 त्रिवेणी एक्सप्रेस लखनऊ से चोपन आ रही थी। मंगलवार को दोपहर में उसमें अचानक तकनीकी खराबी आ गई। जैसे ही ट्रेन करमा थाना क्षेत्र के डिलाही गांव के पास पहुंची, उसके पहिए से धुआं उठने लगा। तेज धुंआ देख यात्रियों में खलबली मच गई। ट्रेन में सवार प्रयागराज स्नान कर लौट रहे यात्रियों ने धुआं उठता देख चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया और तुरंत ड्राइवर व गार्ड को सूचना दी।

कुछ यात्री ट्रेन से उतरकर अन्य साधनों से अपने घर की ओर रवाना हुए। मौके पर पहुंचे रेल कर्मियों ने जांच की तो पाया कि ब्रेक जाम होने के कारण पहिए से धुआं निकल रहा था। कर्मचारियों की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना टल गई, जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली। कर्मचारियों की तत्परता से जाम छुड़ाया गया, जिसके बाद ट्रेन धीरे-धीरे केकराही स्टेशन की ओर रवाना हो गई।

स्टेशन अधीक्षक बीपी सिंह ने बताया कि ब्रेक और पहिए दोनों लोहे के बने होते हैं। यह कभी-कभी चिपक जाते हैं, जिससे इस तरह की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है और ट्रेन अपने गंतव्य की ओर सुरक्षित रवाना हो गई।

Related Articles

Back to top button