पुलिस ने 2.74 लाख रुपये की नकली करेंसी पकड़ी, उपकरणों के साथ तीन गिरफ्तार, एक चूक से पकड़े गए आरोपी
मुरादाबाद: मुरादाबाद के थाना मझोला पुलिस ने नकली करेंसी बनाने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 2,74,550 रुपये की नकली करेंसी और इसे बनाने वाले उपकरणों के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जयंतीपुर क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह स्कैनर और प्रिंटर की मदद से नकली नोट तैयार करता था।
असली नोट की हूबहू नकल कर नकली नोटों को ग्रामीण इलाकों में चलाने की योजना थी। छापेमारी में नकली नोट बनाने वाले उपकरण, तीन मोबाइल फोन, प्रिंटर/स्कैनर, पेपर कटर, पारदर्शी शीशे, चमकीले कागज और अन्य सामग्रियां बरामद हुई हैं। साथ ही 3,500 रुपये की असली करेंसी भी मिली है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में आदिल, नाजिम और शबाब शामिल हैं। आदिल मझोला के जयंतीपुर का रहने वाला है, नाजिम बिलारी क्षेत्र से है, जबकि शबाब जयंतीपुर के कोला बाबा के मैदान इलाके का निवासी है। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्हें पैसों की सख्त जरूरत थी।
जिसके चलते उन्होंने यह अवैध काम शुरू किया। पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई को थाना मझोला की टीम ने अंजाम दिया। अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को शक है कि इस गिरोह के तार अन्य बड़े अपराधियों से भी जुड़े हो सकते हैं। मामले की गहन जांच जारी है।