फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर लगे बैन को हटाने के लिए निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट से लगाईं गुहार
बॉलीवुड फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर पश्चिम बंगाल में लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग को लेकर निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। निर्माताओं ने अपनी दलील के जरिए तमिलनाडु सरकार से राज्य भर में फिल्म दिखाने वाले सिनेमाघरों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए भी कहा है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को नफरत और हिंसा की किसी भी घटना से बचने के लिए राज्य में विवादास्पद फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के प्रदर्शन पर तत्काल प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया। पश्चिम बंगाल फिल्म पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला राज्य बन गया।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि उनकी समझ से परे था कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख की सहानुभूति आतंकवादी संगठनों के साथ थी और केरल की मासूम लड़कियों के साथ नहीं। ठाकुर ने दिल्ली के एक सिनेमा हॉल में फिल्म भी देखी। उसके बाद मीडिया से बातचीत में यह बात कही।