रेलवे ने इन पोस्ट पर निकाली 9 हजार नौकरियां,जानें कैसे-कहां कर सकते हैं आवेदन, ऐसा होगा एग्जाम पैटर्न

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका आया है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने सहायक लोको पायलट पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत देशभर के 21 जोनल रेलवे बोर्ड में कुल 9,970 पदों को भरा जाएगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 अप्रैल 2025 से शुरू होगी और 11 मई 2025 तक चलेगी। पहले इसके आवेदन 10 अप्रैल 2025 से शुरू होने थे। आवेदक rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। एक या दो दिन में इस भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने सहायक लोको पायलट पदों पर कुल 9,970 भर्तियां निकली हैं। इसके लिए इच्छुक आवेदक 12 अप्रैल से 11 मई तक अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर अप्लाई करने के पहले से उम्मीदवारों को 10वीं पास होना जरूरी है, साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में ITI प्रमाणपत्र होना चाहिए या अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए।
उम्मीदवारों का 01/07/2024 तक कम से कम 18 साल और अधिकतम 30 साल का होना चाहिए। हालांकि ओबीसी, एससी/एसटी और अन्य आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल और ओबीसी कैंडिडेट से 500 रुपये की फीस ली जाएगी। जबकि एससी/एसटी/महिलाएं/पूर्व सैनिक/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 250 रुपये फीस है।
इसमें इच्छुक उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ज़ोन के अनुसार आरआरबी वेबसाइट की लिंक अलग होगी, इसलिए उम्मीदवार को अपने जोन की आरआरबी साइट पर जाना होगा। सिलेक्शन के लिए कैंडिडेट को 4 प्रोसेस से होकर गुजरना होगा। इसमें CBT-1 (प्रारंभिक कंप्यूटर आधारित परीक्षा), CBT-2 (मुख्य परीक्षा), CBAT (कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल शामिल है।