आईआईटी में राजस्थान के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत, कमरे में फंदे पर लटका मिला शव
रुड़की:रुड़की आईआईटी में एक छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। छात्र का शव छत के पंखे पर फंदे पर लटका मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतारा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस छात्र की मौत के कारणों का पता लगा रही है।
पुलिस के अनुसार, हनुमान गलवा (19) पुत्र जगमाल राम निवासी भटनोखा, जिला नागौर राजस्थान, आईआईटी रुड़की में बीएस एमएस ( मैथमैटिक्स एंड कंप्यूटर साइंस) पांचवें सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा था। वह आईआईटी परिसर के जवाहर भवन के कक्ष संख्या बीएफ 12 में रह रहा था। बताया जा रहा है कि बुधवार करीब दो बजे तक वह आईआईटी परिसर में घूमता दिखाई दिया था। इसके बाद वह कमरे के अंदर चला गया था।
उसके दोस्तों ने किसी काम से उसके मोबाइल पर कॉल की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस पर दोस्त उसके कमरे पर पहुंचे और आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। दोस्तों ने इसकी सूचना आईआईटी प्रबंधन को दी। आईआईटी प्रबंधन ने सूचना सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर गए। जहां छात्र का शव पंखे पर फंदे पर लटका हुआ था।
पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटना की सूचना मृत के परिजनों को भी दी। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।