राजू श्रीवास्‍तव का बड़ा दावा, कहा 2022 में फिर आ रहे हैं अखिलेश यादव

यूपी में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हर राजनीतिक दल अपने-अपने ढंग से विरोधियों पर निशाना साध रहा है। ऐसे में हास्य कलाकार और फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने भी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर हमला बोला है।

राजू ने एक वीडियो में अपने खास अंदाज में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है। इस वीडियो को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने भी ट्वीट किया है।

वीडियो में राजू श्रीवास्तव अपने चिरपरिचित अंदाज में हंसते-मुस्कुराते कैमरे के सामने आकर कहते हैं-‘अभी मैं पूरे यूपी में घूमकर आ रहा हूं। लोगों में क्या जोश है। लोगों का उत्साह देखकर लग रहा है कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी 2022 में फिर आ रहे हैं।

योगी जी के शपथ ग्रहण समारोह में। और क्या, योगी जी फिर मुख्यमंत्री बनने जा रहा हैं। जय हो।’ मुलत: कानपुर के रहने वाले राजू श्रीवास्तव इसके पहले भी राजनीतिक नेताओं और दलों पर चुटीले प्रहार करते आए हैं।

इसके पहले पिछले महीने फतेहपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि यूपी में विपक्ष तो है ही नहीं। अखिलेश यादव ने जिन्ना वाली बात कही है, वो मुस्लिमों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।

भाजपा का जनाधार ज्यादा बढ़ा हुआ है। कांग्रेस पर वार करते हुए राजू श्रीवास्तव ने कहा था कि प्रियंका जमीनी नेता नहीं हैं। चुनावी माहौल में फाइव स्टॉर में रहने वाले नेता भी घरों से निकल आते हैं। ये सब बड़े घर के बच्चे हैं। प्रदेश की जनता को जुझारू नेता चाहिए।

Related Articles

Back to top button