भारत में इस दिन लांच होगा Redmi Note 11S , जाने क्या होंगे फीचर
रेडमी (Redmi) ने कन्फर्म कर दिया है कि 9 फरवरी को भारत में Redmi Note 11S के साथ Redmi Note 11 को भी लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने यह जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दी।
शाओमी की वेबसाइट पर नई रेडमी नोट 11 सीरीज की माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है, जिनमें इन दोनों स्मार्टफोन के डिजाइन को देखा जा सकता है।
माना जा रहा है कि कंपनी आने वाले हफ्तों में इस सीरीज के दो और स्मार्टफोन- Redmi Note 11 Pro 4G और Redmi Note 11 Pro 5G को भी लॉन्च कर सकती है। फिलहाल आइए जानते हैं कि 9 फरवरी को आने वाले रेडमी नोट 11 और नोट 11S में कंपनी क्या कुछ ऑफर करने वाली है।
दोनों स्मार्टफोन में कंपनी 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.43 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। कंपनी के ये नए स्मार्टफोन LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आएगा। प्रोसेसर की बात करें तो रेडमी नोट 11 में स्नैपड्रैगन 680 और रेडमी नोट 11S में हीलियो G96 चिपसेट ऑफर करने वाली है। फोटोग्राफी के लिए दोनों डिवाइस में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा।
रेडमी नोट 11S में कंपनी 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल ता अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। वहीं, रेडमी नोट 11 में भी यही कैमरा सेटअप मिलेगा, लेकिन इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी के लिए दोनों स्मार्टफोन में कंपनी 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करने वाली है।