साक्षी मलिक ने रेलवे की नौकरी की ज्वॉइन व कहा-“इंसाफ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे…”
भाजपा सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ खोल मोर्चा खोलने वाली साक्षी मलिक ने पहलवानों के आंदोलन से हटने के ऐलान को गलत करार दिया है और मीडिया में चल रही खबरों का खंडन किया है. साक्षी मलिक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. साक्षी मलिक ने रेलवे की नौकरी ज्वॉइन कर ली है.
साक्षी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने साफ लिखा है कि ‘ये खबर बिलकुल गलत है. इंसाफ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है और ना ही हटेगा. सत्याग्रह के साथ-साथ रेलवे में अपनी जिम्मेदारी को साथ निभा रही हूं. इंसाफ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है. कृपया कोई गलत खबर ना चलाई जाए’.
साक्षी मलिक के बाद बजरंग पूनिया ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट शेयर करके सही जानकारी दी है. बजरंग पूनिया ने कहा है कि आंदोलन वापस लेने की खबरें केवल कोरी अफवाह हैं. ये खबरें हमें नुकसान पहुंचाने के लिए फैलाई जा रही हैं. हम न पीछे हटे हैं और न ही हमने आंदोलन वापस लिया है. महिला पहलवानों की एफआईआर उठाने की खबर भी झूठी है. इंसाफ मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी.