वरिष्ठ IPS अधिकारी सुमेधा और गगनदीप के साथ सात नए DIG नियुक्त; दोनों हिमाचल व राजस्थान कैडर के अधिकारी
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में खाली पदों को भरने की कवायद के तहत कार्मिक मंत्रालय ने सात नए पुलिस उपमहानिरीक्षकों (DIG) की नियुक्ति का आदेश जारी किया है। इन सात अधिकारियों में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की वरिष्ठ अधिकारी आईपीएस सुमेधा और गगनदीप सिंगला भी शामिल हैं। आईपीएस सुमेधा हिमाचल प्रदेश कैडर की वरिष्ठ अधिकारी हैं, जबकि गगनदीप सिंगला राजस्थान कैडर के वरिष्ठ अधिकारी हैं। आईपीएस सुमेधा 2005 बैच, जबकि सिंगला 2010 बैच के अधिकारी हैं।
2029 तक सीबीआई डीआईजी रहेंगे आईपीएस सिंगला
दोनों की नियुक्ति के संबंध में केंद्र सरकार ने जो आदेश जारी किया है इसके मुताबिक सिंगला पांच साल के लिए नियुक्त किए गए हैं। उनकी नियुक्ति 12 जनवरी, 2024 से प्रभावी होगी। 11 जनवरी, 2029 तक सिंगला सीबीआई में पुलिस महानिरीक्षक के रूप में सेवाएं देते रहेंगे।
हिमाचल कैडर की 2005 बैच की वरिष्ठ अधिकारी हैं IPS सुमेधा
कार्मिक मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार को सात अधिकारियों को सीबीआई में उप-महानिरीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया। नियुक्ति आदेश के मुताबिक हिमाचल प्रदेश कैडर की 2005 बैच की आईपीएस अधिकारी सुमेधा पांच साल के लिए सीबीआई डीआईजी के रूप में सेवाएं देंगी।